दैनिक प्रभात, 7 नवम्बर, 2012
अन्तर्राष्ट्रीय भारत तिब्बत सहयोग समिति मेरठ छावनी के तिब्बती सदस्यों ने मथुरा पैलेस के सामने नालें के किनारे बेगम बि्रज पर ऊनी वस्त्रों का बाजार लगाया है, उसका उदघाटन संयुक्त व्यापर संघ के अध्यक्ष अरूण वशिष्ठ ने किया।
वशिष्ठ ने उदघाटन के बाद गरीब किन्तु मेहनती तिब्बती शरणार्थियों द्वारा जीविका उपार्जन के लिये जो प्रयास किये जा रहे हैं, उनक भुरि-भुरि प्रशंसा की। इस दौरान कुलभूषण बख्शी अध्यक्ष, मयंक अग्रवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष निर्देश वशिष्ठ, महामंत्री वार्इपी कौशल, कोषाध्यक्ष कृष्णबल शर्मा, सुन्दर बख्शी, मंत्री अनीता सिंह, संयुक्त मंत्री गौरव अग्रवाल, सरोजनी वासन, डीके पाल, अनुराग दुबलिश, केके कौशिक, सदस्य एफसीएस बरोका, उमेश शर्मा, हाजी मौहम्मद असलम, रीता शुक्तला आदि उपस्थित थे।