dalailama.com
२२ सितंबर, २०२१
थेकछेन छोलिंग, धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश, भारत। परम पावन दलाई लामा ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को वहां के राष्ट्रीय चुनावों में उनकी पार्टी की जीत के लिए पत्र लिखकर बधाई दी।
उन्होंने लिखा, ‘मैं कोविड-१९ महामारी जैसी चुनौतियों का सामना करने के लिए आपके द्वारा दिखाए गए साहसिक नेतृत्व की सराहना करता हूं, जिसने दुनिया भर में इतने सारे लोगों को प्रभावित किया है। मैंने लंबे समय से कनाडा की इस नीति की प्रशंसा की है, जिसमें मानवीय आधार पर दुनिया के अशांत इलाकों के कमजोर और पीड़ित लोगों को अनुकंपा के आधार पर अपने यहां स्वागत किया जाता है। एक मानद कनाडाई नागरिक के रूप में मुझे इस तरह के उदार, मानवीय मूल्यों पर गर्व महसूस होता है।’
‘इसे मैं अपना सौभाग्य मानता हूं कि बीते वर्षों में मैने अनेक बार कनाडा का दौरा किया है। कनाडा के मेरे भाइयों और बहनों ने मेरे प्रति जो मित्रता और स्नेह दिखाया है, उसने मेरे अंतर्मन को गहराई तक प्रभावित किया है। कनाडा ने आपके पिता के प्रधानमंत्रित्व काल से ही तिब्बती शरणार्थियों का जिस गर्मजोशी से स्वागत किया है, उसके लिए मैं इस अवसर पर आभार प्रकट करता हैं। मैं समझता हूं कि कुल मिलाकर तिब्बती लोग कनाडा के बहुसांस्कृतिक समाज में सकारात्मक योगदान दे रहे हैं।’
परम पावन ने कनाडा के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में ट्रृडो को सफलता मिले, इसके लिए प्रार्थना की और शुभकामनाएं देते हुए अपना पत्र समाप्त किया।