भाषा
བོད་ཡིག中文English

ग्यारहवें पंचेन लामा को रिहा करे चीन

May 12, 2014

प्रो0 श्यामनाथ मिश्र
पत्रकार एवं अध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खेतड़ी (राज.)

Shyamnath jiग्यारहवें पंचेन लामा गेदुन चुकी नीमा के 25वें जन्म दिवस के अवसर पर दिल्ली में 25 अप्रैल 2014 को आयोजित विशेष कार्यक्रम में तिब्बतियों के साथ ही बड़ी संख्या मेें विभिन्न तिब्बत समर्थक सामाजिक-राजनीतिक-आध्यात्मिक संगठनों ने एक स्वर में मांग की कि चीन सरकार ग्यारहवें पंचेन लामा को यथाशीघ्र रिहा करे। ज्ञातव्य है कि लगभग बीस वर्ष पहले उन्हें चीन की सरकार ने अवैध रूप से बंदी बना लिया था। तब वे महज चार-पाँच साल के बालक थे। उस समय उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने सबसे कम उम्र का कैदी बताया था। तब से लेकर अब तक उनके बारे में तथा उनके परिवार के बारे में तिब्बत पर अवैध नियन्त्रण स्थापित करने वाली साम्राज्यवादी चीन सरकार ने सार्वजनिक रूप से कुछ भी नहीं बताया है। इससे सभी तिब्बतियों एवं तिब्बत समर्थकों का चिंतित होना स्वाभाविक है। वे सभी लगातार मानवाधिकार संगठनों और संयुक्त राष्ट्रसंघ से अपील कर रहे हैं कि चीन सरकार पर दबाव बनाकर पंचेन लामा जी एवं उनके परिवार को चीनी चंगुल से मुक्त कराया जाए।

लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के दौरान अपनी व्यस्तता के बावजूद कई राजनीतिक दलों और विचारधाराओं के प्रतिनिधि ‘‘मध्यम मार्ग’’ संस्था द्वारा आयोजित विशाल पद यात्रा एवं सार्वजनिक सभा में शामिल हुए। इससे साफ पता चलता है कि तिब्बत के प्रशन पर सभी प्रमुख भारतीय राजनीतिक दल एकमत हैं। इसी तरह अगले दिन जंतर मंतर पर ही आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में सभी आध्यात्मिक पंथों के प्रमुख धर्मगुरू एवं चिंतक शामिल हुए। ये भी ग्यारहवें पंचेन लामा जी की अवैध गिरफ्तारी से चिंतित हैं। उनके द्वारा सामूहिक प्रार्थना की गई और ‘‘मध्यम मार्ग’’ संस्था को आश्वासन दिया गया कि सभी आध्यात्मिक पंथों के धर्मगुरू एकजूट होकर उसके संघर्ष में साथ देते रहेंगे।

चीन सरकार को चाहिए कि वह ग्यारहवें पंचेन लामा को यथाशीघ्र रिहा करे। इसके विपरीत वह तिब्बत में शांतिपूर्ण आंदोलनकारी तिब्बतियों पर तरह-तरह से अत्याचार कर रही है। इसी का नतीजा है कि तिब्बती आंदोलनकारी आत्मदाह करने को मजबूर हो रहे हैं। गत एक-दो वर्षों में ही लगभग डेढ़ सौ तिब्बती आत्मदाह कर चुके हैं। इसी अप्रैल माह में भी एक तिब्बती ने आत्मदाह करके अपना बलिदान किया है। चीन सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ यह बहुत ही कठोर किस्म का बलिदान है। यह मामूली आत्मदाह नहीं है। हर बार की तरह 27 अप्रैल को तिब्बत की निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री (सिक्योंग) डाॅ. लोबजंग संग्ये, तिब्बती संसद के स्पीकर पेम्पा त्सेरिंग तथा अन्य निर्वासित तिब्बती प्रतिनिधियों ने तिब्बती आंदोलनकारियों से अपील की कि वे आत्मदाह मत करें। बौद्ध दर्शन के अनुसार अपने खिलाफ की गई हिंसा भी जायज नहीं है। मध्यम मार्ग संस्था द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रमों में बार-बार इस प्रकार की अपील की गई।

चीन सरकार के दबाव में नेपाल सरकार भी तिब्बतियों पर घोर अत्याचार कर रही है। इसका खुलासा ह्यूमन राइट्स वाच द्वारा निर्मित एक वीडियो फिल्म में किया गया है। नेपाल में तिब्बतियों को अनेक प्रकार की पाबंदियों में रहना पड़ रहा है। अपने देश से बाहर रह रहे तिब्बतियों पर भी चीन सरकार दमनचक्र चला रही है। यह नेपाल की संप्रभुता का भी अनादर है। चीन सरकार का इस प्रकार का प्रत्येक कृत्य अमानवीय, अलोकतांत्रिक, कानून विरोधी तथा निंदनीय है। अपनी तिब्बत विरोधी गतिविधियों में उसे किसी तरह की अड़चन पसंद नहीं है। वह इसे चीन का आंतरिक मामला बताती है, जबकि तिब्बत का मामला अंतर्राष्ट्रीय कानून का मामला है। चीन को तिब्बत से बाहर जरूर जाना होगा, क्योंकि उसने अवैध तरीके से तिब्बत को अपने कब्जे में ले रखा है। मध्यम मार्ग संस्था की मांग है कि चीन सरकार तिब्बत को वास्तविक स्वायत्तता प्रदान कर दे। तिब्बत को चीन के अंतर्गत ही स्वशासन का अधिकार मिले। ऐसी मांग चीन के अपने संविधान एवं कानून के अनुकूल है।

चीन सरकार के लिए उचित यही होगा कि वह हठ छोड़कर विश्व जनमत का आदर करते हुए पंचेन लामा जी को रिहा करे। वह तिब्बत को वास्तविक स्वायत्तता देकर वहाँ की खराब हालत को दूर करे। इसके लिए उसे तिब्बत सरकार के प्रतिनिधियों से सार्थक वार्ता करनी चाहिए। भारत ऐसी वार्ता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। तिब्बत समस्या के समाधान में ही भारत की सुरक्षा तथा भारत-चीन संबंधों की मधुरता निहित है।
भारत अपने आप को तथाकथित ‘‘हिन्दी-चीनी भाई-भाई’’ तथा भारत के लिए पंचषूल प्रमाणित हो चुके ‘‘पंचषील’’ के मायाजाल से मुक्त करे। चीन द्वारा भारत की हजारों वर्गमील जमीन हड़पी जा चुकी है। अब भी चीन सरकार भारत के कई इलाकों पर अपने दावे कर रही है। वह भारत की एकता-अखंडता तथा संप्रभुता को चुनौती देती हुई भारतीय भूभाग में घुसपैठ कर रही है। भारत को कमजोर करने के लिए चीन सरकार भारत को चारों ओर से घेर चुकी है। तिब्बत की जमीन का उपयोग भारत के खिलाफ किया जा रहा है। दोनों देशों के बीच विश्वसनीय दोस्ती के लिए जरूरी है तिब्बत की आजादी। पहले की तरह फिर से तिब्बत को बफर स्टेट बनाया जाए। भारत एवं चीन के बीच स्वतंत्र तिब्बत का अस्तित्व ही भारत-चीन संबंधों को मजबूत करेगा।


विशेष पोस्ट

परम पावन 14वें दलाई लामा ने एशिया में आए तूफानों के पीड़ितों के लिए प्रार्थना की

2 Dec at 11:02 am

सिक्योंग पेनपा त्सेरिंग ने लखनऊ का ऑफिशियल दौरा शुरू किया, मीडिया इंटरव्यू दिए और वॉरियर्स डिफेंस एकेडमी में भाषण दिया

25 Nov at 10:14 am

परम पावन दलाई लामा ने ऑस्ट्रेलियन-तिब्बतन नेशनल एसोसिएशन, तिब्बती कम्युनिटीज यूरोप और तिब्बती यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित दीर्घायु प्रार्थना में भाग लिया

8 Oct at 9:13 am

सिक्योंग को परम पावन दलाई लामा से विशेष भेंट का अवसर, 16वें कशाग के उपक्रमों की दी संक्षिप्त जानकारी

25 Sep at 9:55 am

परम पावन दलाई लामा ने ल्होखा सांस्कृतिक एवं कल्याण संघ, नामग्याल संस्थान, इथाका और दुनिया भर से आए युवा तिब्बतियों द्वारा आयोजित दीर्घायु प्रार्थना में भाग लिया

11 Sep at 9:14 am

संबंधित पोस्ट

परम पावन 14वें दलाई लामा ने एशिया में आए तूफानों के पीड़ितों के लिए प्रार्थना की

2 weeks ago

सिक्योंग पेनपा त्सेरिंग ने लखनऊ का ऑफिशियल दौरा शुरू किया, मीडिया इंटरव्यू दिए और वॉरियर्स डिफेंस एकेडमी में भाषण दिया

3 weeks ago

परम पावन दलाई लामा ने ऑस्ट्रेलियन-तिब्बतन नेशनल एसोसिएशन, तिब्बती कम्युनिटीज यूरोप और तिब्बती यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित दीर्घायु प्रार्थना में भाग लिया

2 months ago

सिक्योंग को परम पावन दलाई लामा से विशेष भेंट का अवसर, 16वें कशाग के उपक्रमों की दी संक्षिप्त जानकारी

3 months ago

परम पावन दलाई लामा ने ल्होखा सांस्कृतिक एवं कल्याण संघ, नामग्याल संस्थान, इथाका और दुनिया भर से आए युवा तिब्बतियों द्वारा आयोजित दीर्घायु प्रार्थना में भाग लिया

3 months ago

हमारे बारे में

महत्वपूर्ण मुद्दे
तिब्बत जो मुद्दे सामना कर रहा
मध्य मार्ग दृष्टिकोण
चीन-तिब्बत संवाद

सहयोग
अपील
ब्लू बुक

CTA वर्चुअल टूर

तिब्बत:एक तथ्य
तिब्बत:संक्षिप्त इतिहास
तिब्बतःएक अवलोकन
तिब्बती:राष्ट्रीय ध्वज
तिब्बत राष्ट्र गान(हिन्दी)
तिब्बत:स्वायत्तशासी क्षेत्र
तिब्बत पर चीनी कब्जा:अवलोकन
निर्वासन में तिब्बती समुदाय

केंद्रीय तिब्बती प्रशासन
संविधान
नेतृत्व
न्यायपालिका
विधायिका
कार्यपालिका
चुनाव आयोग
लोक सेवा आयोग
महालेखा परीक्षक
१७ केंद्रीय तिब्बती प्रशासन आधिकारिक छुट्टियां

केंद्रीय तिब्बती विभाग
धार्मीक एवं संस्कृति विभाग
गृह विभाग
वित्त विभाग
शिक्षा विभाग
सुरक्षा विभाग
सूचना एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग
स्वास्थ विभाग

संपर्क
भारत तिब्बत समन्वय केंद्र
एच-10, दूसरी मंजिल
लाजपत नगर – 3
नई दिल्ली – 110024, भारत
दूरभाष: 011 – 29830578, 29840968
ई-मेल: [email protected]

2021 India Tibet Coordination Office • Privacy Policy • Terms of Service