नवभारत टाइम्स, 22 नवम्बर 2012
पेइचिंग।। चीन के किंघाई प्रांत में गुरुवार को एक और तिब्बती ने खुद को आग लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। बीते कुछ महीने के दौरान यहां चीन के शासन के खिलाफ 80 से अधिक लोग आत्मदाह कर चुके हैं।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार लिबोंग सेरिंग (19) नामक युवक ने स्थानीय समयानुसार शाम करीब साढ़े चार बजे टोनग्रेन काउंटी के दोवा कस्बे में खुद को आग लगा ली।
इस महीने की शुरुआत में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की कांग्रेस के बाद से तिब्बत और दूसरे क्षेत्रों में आत्मदाह के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। तिब्बती लोग चीन के शासन के खिलाफ और निर्वासित आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की वापसी की मांग को लेकर आत्मदाह कर रहे हैं।