पंजाब केसरी, 12 मार्च 2015
धर्मशाला: तिब्बत की स्वायत्तता को लेकर शुक्रवार को धर्मशाला में तिब्बती महिलाओं ने रैली निकालकर मोर्चा संभालते हुए चीन द्वारा तिब्बत में अवैध कब्जे को हटाने व तिब्बत स्वायत्तता की मांग को लेकर रोष प्रदर्शन किया। रैली के माध्यम से जहां तिब्बत में तिब्बतियों से चीन की ओर से किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
कचहरी में दूसरे दिन रोष प्रदर्शन पर तिब्बती महिलाओं ने जम कर चीनी सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया। तिब्बती महिलाओं का कहना था कि चीन ने अपना कुशासन करके ही तिब्बत पर कब्जा किया है लेकिन वह अब हार मानने वाले नहीं हैं।
चीनी दमनकारी नीतियों की बदौलत आज वहां पर कब्जा जमाकर बैठे हुए हैं लेकिन इस बार तिब्बत स्वायत्तता की मांग तब तक नहीं छोड़ी जाएगी जब तक उन्हें तिब्बत नहीं मिल जाता। भारत में रह कर वह आज गर्व महसूस करते हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि सरकार चीन को तिब्बत मुक्त करवाने में हमारा सहयोग देगी।
Link of the news article: http://www.punjabkesari.in/news/article-345764/photo/427443#glryss





