तिब्बत के नये सिक्यांग श्री पेम्पा सेरिंग ने आज तिब्बती सर्वोच्च न्याधीश के समक्ष शपथ ली और परम पवन दलाई लामा जी के आशीर्वाद के साथ निर्वासित तिब्बत सरकार का कमान संभाला ।

Fifth directly elected Sikyong Penpa Tsering (R), takes the oath of office and secrecy before the Chief Justice Commissioner of the Central Tibetan Administration, Mr Sonam Norbu Dagpo, (L) at the swearing-in ceremony at the Tibetan Supreme Justice Commission, Dharamsala, on 27 May 2021. Photo/Tenzin Phende/CTA.


Sikyong Penpa Tsering of Central Tibetan Administration delivers his inaugural address. Photo/Tenzin Phende/CTA
सिक्योंग पेन्पा त्सेरिंग का उद्घाटन भाषण।
आज प्रातः शपथ ग्रहण के बाद परम पावन दलाई लामा की आभासी उपस्थिति में आयोजित उद्घाटन समारोह में उनका आशीर्वाद पाकर हम अपने को बहुत धन्य अनुभव कर रहे हैं। यह अत्यंत महत्वपूर्ण बात है कि हम सभी तिब्बती परम पावन के मार्गदर्शन में चलते हैं। हमारी कार्यपालिका यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी कि हम परम पावन दलाई लामा द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करें और उसके अनुसार कार्य करें। सबसे पहले मैं तिब्बत के लोगों के रक्षक प्रतीक परम पावन दलाई लामा और धर्म के अन्य सभी प्रतिष्ठित धारकों के प्रति अपना सम्मान और श्रद्धा अर्पित करता हूं। साथ ही मैं तिब्बत के भीतर और बाहर रहनेवाले अपने सभी तिब्बती भाइयों-बहनों और सभी स्वतंत्रता और सत्य प्रेमी तिब्बत समर्थकों को शुभकामनाएं देता हूं। मैं इस अवसर पर अमेरिकी कांग्रेस की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी, विदेश विभाग, ताइवान के विदेश मंत्री, तिब्बत के संसदीय मित्रों के साथ ही दुनिया भर से तिब्बत समर्थक समूहों, संगठनों और व्यक्तियों से मिले असंख्य हार्दिक बधाई पत्रों के लिए उनका धन्यवाद देना चाहूंगा।