दैनिक जागरण, 10 दिसम्बर 2012
धर्मशाला : चीन अधिकृत तिब्बत में दो और युवाओं ने आत्मदाह किया है। केंद्रीय तिब्बत प्रशासन ने इस घटना पर गहरा शोक जताया है। केंद्रीय तिब्बत प्रशासन के अनुसार कुलचुक फेलगए और पेमा दोरजे ने चीन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ और तिब्बत की स्वायत्ता के लिए आत्मदाह किया। दोनों ने स्वयं को आग लगाकर जान दे दी। केंद्रीय तिब्बत प्रशासन ने इस पर चीन सरकार की कार्यप्रणाली पर रोष प्रकट किया है।