पीटीआई-भाषा संवाददाता, 20 दिसंबर, 2012
बीजिंग, 20 नवंबर :भाषा: चीन के नए नेतृत्व पर अपने आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा की वापसी का दबाव बनाने के लिए तिब्बत के लोगों का प्रदर्शन जारी है और इसके तहत आज दो अन्य तिब्बती प्रदर्शनकारियों ने आत्मदाह कर लिया।
इन दोनों की मौत के साथ ही हाल के महीनों में हुए आत्मदाह के प्रयासों की संख्या बढ़ कर 80 हो गई।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आज कहा कि पश्चिमोत्तर के छिनघाई और गान्सू प्रांतों में तिब्बत के दो चरवाहों की आत्मदाह के कारण मौत हो गई।
तिब्बत के दो युवा वांगछेन नोरबू, 25 साल और छेरिंग दोनडुप, 34 साल ने 19 और 20 नवंबर, 2012 के दिन तिब्बत के उत्तर पर्व स्थित आमदो क्षेत्र में आत्मदाह किया है।