दैनिक जागरण, 13 जुलाई 2015
जागरण संवाददाता, मैक्लोडगंज : तिब्बती धार्मिक गुरु व चीन की जेल में कैद तिब्बत के सबसे प्रमुख राजनीतिक कैदी तेजिंन देलेक रिपोंछे की मौत हो गई है। उनके निधन पर निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री डॉ. लोबसांग सांग्ये ने संवेदना जताई है।
डॉ. सांग्ये ने बताया तेजिंन देलेक रिपोंछे वरिष्ठ शिक्षक थे। उन्हें 2002 में चीनी सेना ने हिरासत में लिया था। पिछले कुछ सालों से उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा था। चीनी प्रशासन से लगातार उन्हें स्वास्थ्य की दृष्टि से पैरोल में भेजने की मांग उठाई जा रही थी लेकिन उनकी नहीं सुनी गई और रविवार को उनकी मौत हो गई। उधर, निर्वासित तिब्बत सरकार के अरुणाचल प्रदेश में कार्यरत बंदोबस्त अधिकारी जिग्मे सेतेन की भी मौत होने की सूचना है। वह कुछ दिन से बीमार थे। उनके निधन पर निर्वासित तिब्बत सरकार ने दुख प्रकट किया है। उन्हें जनवरी 2015 में ही अरुणाचल प्रदेश में तैनात किया गया था।