भाषा
བོད་ཡིག中文English
  • मुख पृष्ठ
  • समाचार
    • वर्तमान तिब्बत
    • तिब्बत समर्थक
    • लेख व विचार
    • कला-संस्कृति
    • विविधा
  • हमारे बारे में
  • तिब्बत एक तथ्य
    • तिब्बत:संक्षिप्त इतिहास
    • तिब्बतःएक अवलोकन
    • तिब्बती राष्ट्रीय ध्वज
    • तिब्बती राष्ट्र गान (हिन्दी)
    • तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र
    • तिब्बत पर चीनी कब्जा : अवलोकन
    • निर्वासन में तिब्बती समुदाय
  • केंद्रीय तिब्बती प्रशासन
    • संविधान
    • नेतृत्व
    • न्यायपालिका
    • विधायिका
    • कार्यपालिका
    • चुनाव आयोग
    • लोक सेवा आयोग
    • महालेखा परीक्षक
    • १७ केंद्रीय तिब्बती प्रशासन आधिकारिक छुट्टियां
    • CTA वर्चुअल टूर
  • विभाग
    • धर्म एवं सांस्कृति विभाग
    • गृह विभाग
    • वित्त विभाग
    • शिक्षा विभाग
    • सुरक्षा विभाग
    • सूचना एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग
    • स्वास्थ विभाग
  • महत्वपूर्ण मुद्दे
    • तिब्बत जो मुद्दे सामना कर रहा
    • चीन-तिब्बत संवाद
    • मध्य मार्ग दृष्टिकोण
  • वक्तव्य
    • परम पावन दलाई लामा द्वारा
    • कशाग द्वारा
    • निर्वासित संसद द्वारा
    • अन्य
  • मीडिया
    • तस्वीरें
    • विडियो
    • प्रकाशन
    • पत्रिका
    • न्यूज़लेटर
  • तिब्बत समर्थक समूह
    • कोर ग्रुप फॉर तिब्बतन कॉज़ – इंडिया
    • भारत तिब्बत मैत्री संघ
    • भारत तिब्बत सहयोग मंच
    • हिमालयन कमेटी फॉर एक्शन ऑन तिबेट
    • युथ लिब्रेशन फ्रंट फ़ॉर तिबेट
    • हिमालय परिवार
    • नेशनल कैंपेन फॉर फ्री तिबेट सपोर्ट
    • समता सैनिक दल
    • इंडिया तिबेट फ्रेंडशिप एसोसिएशन
    • फ्रेंड्स ऑफ़ तिबेट
    • अंतरष्ट्रिया भारत तिब्बत सहयोग समिति
    • अन्य
  • संपर्क
  • सहयोग
    • अपील
    • ब्लू बुक

दलाई लामा के निर्णय से हैरान चीन

June 4, 2011

पायनियर, 2 जून, 2011
                                                                                                                                      

अपनी राजनैतिक और कार्यकारी शक्तियां अपनी निर्वासित सरकार के चुने हुए प्रतिनिधियों को हस्तांतरित करके दलाई लामा ने चीन को एक करारा झटका दिया है जिसकी नजर कठपुतली उत्तराधिकारी के माध्यम से तिब्बत के लोगों पर उनकी पकड़ को कमजोर करने पर थी। उनके इस कदम से चीन कितना निराश है यह उसकी बौखलाहट से पता चलता है।

दलाई लामा अंततः तिब्बती संविधान में संशोधन करने में सफल हो गए हैं जिसके लिए वह पिछले 50 वर्षों से प्रयासरत थे। पिछले रविवार को ही इसपर अपने हस्ताक्षर करके उन्होंने विशव के इस 469 साल पुराने धर्मतंत्र का अंत कर दिया।

अपनी राजनैतिक और कार्यकारी शाक्तियां अपनी निर्वासित सरकार के चुने हुए प्रतिनिधियों को हस्तांतरित करके 76 वर्ष के विनम्र स्वाभव के धनी दलाई लामा अपने वामपंथी आलोचकों से कहीं अधिक शक्तिशली होकर उभरे हैं। तिब्बत की निर्वासित सरकार के पास इस समय पहले से अधिक शक्तिशाली प्रधानमंत्री व संसाद मौजूद है।

चीन के वामपंथी शासक यह सोच कर बौखलाए हुए हैं कि इस भिक्षु ने एक ही झटके में तिब्बती समस्या के स्थायी समाधान के वे सारे रास्ते बंद कर दिये हैं जो उन्होंने दलाई लामा के कठपुतली उत्तरधिकारी की नियुक्त द्वारा सोच रखे थे। अब यह उत्तरधिकारी निरर्थक और अप्रासंगिक हो गया है। दलाई लामा की निर्वासित सरकार के सहयोगी, जो उनसे आदेश प्राप्त करते थे, 14 मार्च से ही दलाई लामा से अपने लौकिक अधिकारों को न त्यागने के लिए प्रार्थना कर रहे थे। उनके ये सहयोगी भी अब इस निर्णय को ठीक से समझने का प्रयास करेंगे। 30 मई 2011 के बाद से तेनजीन ग्यात्सो, जिन्हें हम 14 वां दलाई लामा के नाम से जानते हैं, अपनी निर्वासित सरकार के लिए अब मात्र एक सलाहकर की भूमिका में रहेंगे और इस तरह उनके पास अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं और बैठकों के लिए काफी समय उपलब्ध रहेगा।

सन 1642 से ही, जब दूसरे दलाई लामा को तिब्बत का आध्यात्मिक और लौकिक प्रमुख बनाया गया था, गेडेन फोडरांग के अस्तित्व था। इस प्रणाली में दलाई लामा को अत्यधिक सत्ता प्राप्त थी और यह सत्ता ब्रितानी राजा, अमरिकी राष्ट्रपति, भारतीय प्रधानमंत्री, पोप और उत्तरी कोरिया के वामपंथी राष्ट्रपति की सम्मिलित शक्तियों के बराबर थीं।

हाल के ये सुधार दलाई लामा के उन दो कार्यों में से एक थे जो उन्होंने 1959 से ही सोच रखे थे। जब उन्हें तिब्बत पर चीन के कब्जे के कारण भागकर अपनी निर्वासित सरकार बनानी पड़ी थी। उनका अगला कार्य अवतार के रूप में दलाई लामा का उत्तराधिकारी ढूंढने की प्रणाली का अंत करके उसके स्थान पर नामांकन पर आधारित प्रक्रिया को स्थापित करना होगा।

उनकी योजना के अनुसार उनका उत्तराधिकारी उनके जीवनकाल में ही चुना जाएगा और वह प्रख्यात विद्वान तथा ज्ञानी भिक्षु भी होगा। इसका मतलब यह होगा कि इस बार का दलाई लामा अपने पूर्ववर्ती लामाओं की तरह कोई बच्चा नहीं होगा जिसे एक धार्मिक प्रक्रिया द्वारा ढूंढा जाएगा और फिर वरिष्ठ लामाओं द्वारा प्रमाणित किये जाने के बाद 14 वां दलाई लामा घोषित कर दिया जाएगा।

संशोधित संविधान में वर्तमान व्यवस्था, जिसमें दलाई लामा की मृत्यु की दशा में उनके सारे अधिकार काउंसिल आँफ रीजेंट्स को हस्तांतरित हो जाते हैं जो वास्तव में वरिष्ठ भिक्षुओं, मंत्रियों और अधिकारियों का एक समूह है, को समाप्त कर दिया गया है। इस संशोधन से इस निर्वासित सरकार को चीन की किसी संभावित साजिश से भी बचाया जा सकेगा जो उन बीस सालों में उसके द्वारा की जा सकती है जो दलाई लामा की मृत्यु और पुनर्जन्म के बीच हो सकते हैं, जिसे बार्दो कहा जाता है। यह इस लिहाज से जरूरी है कि चीन द्वारा इस अवधि में काउंसिल आँफ रीजेंट्स के सदस्यों को प्रभावित करके तिब्बत के मामलों में दखल देने की कोशिश पहले भी की जा चुकी है।

इन सुधारों का वास्तविक महत्व दलाई लामा द्वारा 10 और 14 मार्च को इन सुधारों की घोषणा पर चीन की प्रतिक्रिया से साझा जा सकता है। इन सुधारों पर उसकी क्रोधपूर्ण और गालीगलौज मिश्रित प्रतिक्रिया से इस मुद्दे पर उसकी घबराहट और बेबसी समझी जा सकती है। चीन ने दलाई लामा, उनकी निर्वासित सरकार और उसके प्रधानमंत्री पर अपने आक्रमण जारी रखे हुए हैं। दलाई लामा द्वारा भावी दलाई लामा के चयन की प्रक्रिया में परिवर्तन की योजना का मुकाबला करने के लिए चीन ने तिब्बत पर चीनी वार्ताकार पेमा चोलिंग का प्रयोंग किया जो तिब्बत के स्वायत्तशसी क्षेत्र के गर्वनर हैं।

नेशनल कांग्रेस की बैठक के अवसर पर मीडिया को संबोधित करने के दौरान दलाई लामा को तिब्बती संस्कृति और परम्परा पर सबक सिखाने का निशचय किया। दलाई लामा को तिब्बती संस्कृति और परम्परा पर सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि दलाई लामा को तिब्बती बौद्ध धर्म और उसके धार्मिक क्रिया कलापों का सम्मान करना चाहिये। तिब्बती बौद्ध धर्म का 1000 साल पुराना इतिहास है और इसके दलाई लामा और पंचेन लामा का अवतार प्रणाली से चयन पिछले कई सौ साल से चला आ रहा है और इसमें किसी भी तरह के संशोधन का अधिकार संभवतः किसी को नहीं है।

दलाई लामा द्वारा अपने राजनैतिक और प्रशासनिक अधिकारों को चुने हुए प्रतिनिधियों को हस्तांतरित करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चीन के प्रवक्ता ने कहा कि चीन की निर्वासित सरकार का अस्तित्व अवैध है और इसे केवल चीन को बांटने के लिए ही बनाया गया है। चीन की निर्वासित सरकार और लोबसैंग सैंगे को इसका प्रधानमंत्री बनाए जाने पर कटाक्ष करते हुए चीनी प्रवक्ता ने उन्हें आतंकवादी तक कहकर पुकारा क्योंकि दिल्ली विशवविद्यालय में अध्ययन के दौरान वह तिब्बती युवा कांग्रेस के नेता रह चुके हैं। इन प्रतिक्रियाओं से पता चलता है कि चीन तिब्बत को लेकर बनाए जा रही अपनी योजनाओं पर इसके संभावित दुष्परिणामों के कारण काफी परेशन और निराश है। ल्हासा में 1989 के तिब्बती विद्रोह और 1991 की अपनी तिब्बत संबंधी रणनीतिक बैठक के बाद से ही तिब्बत के मामले पर चीन का हमेशा ही दोहरा रूख रहा है। तिब्बत पर अपने नियन्त्रण के साथ ही चीन अपनी बौद्ध धर्म समर्थक छवि बनाने की कोशिश के अंर्तगत अंतर्राष्ट्रीय जगत में तिब्बत को एक बौद्ध पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने का प्रयास भी करता रहा है। अपनी इसी कोशिश के अंर्तगत चीन और उसमें अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिशिचत करता रहा हैं। इसके अलावा भी चीन बौद्ध देशों में बौद्ध धर्म से जुड़ी गतिविधियों को प्रायोजित भी करता रहा हैं।  तिब्बत में रहने वाले जीवित लामाओं को लुभाने के साथ ही विदेश स्थित बौद्ध संगठनों से अपने संबंध मधुर बनाने के प्रयास भी चीन की तिब्बत नीति का एक अंग है।

अपनी इसी रणनीति पर काम करते हुए चीन ने पहले ही तिब्बती लामाओं के दो प्रतिष्ठित अवतारों करमापा को 1993 में और पांचेन लामा को 1995 में क्रमशः शुर्फू और सिंघात्से में चुना था। ये अलग बात है कि करमापा ने भारत में शरण मांगी है और 5 साल के गेधून चोकी नियेमा अब तक चीन की हिरासत में हैं। इसके बावजूद चीन आज भी दलाई लामा का विकल्प तालाशने में लगा हुआ है। बीजिंग के नियंत्रण में आज भी दो पांचेन लामा हैं।

आज चीन इस स्थिति में है कि वह जब चाहे तिब्बत के ही दर्जनों जीवित बुद्ध चीनी और अंतर्राष्ट्रीय टेलीविज़न के सामने प्रस्तुत कर सकता है। इसके अलावा चीन जरूरत पड़ने पर अपने ग्राहक देशों से दलाई लामा के अवतार के चीनी संस्करण का अनुमोदन और मान्यता प्राप्त कर सकता है। लेकिन अपनी शक्तियों के हस्तांतरण और उत्तराधिकार प्रणाली में परिवर्तन द्वारा दलाई लामा ने फिलहाल चीन की उम्मीदों पर पानी फेर दिया हैं।

 विजय क्रांति


विशेष पोस्ट

स्वर्गीय हंगकर रिनपोछे की माता का लंबी बीमारी और दुःख के बाद निधन हो गया।

13 May at 10:44 am

सिक्योंग पेनपा त्सेरिंग ने जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ को हार्दिक बधाई दी।

9 May at 11:40 am

परम पावन 14वें दलाई लामा ने परम पावन पोप लियो XIV को हार्दिक शुभकामनाएं दीं

9 May at 10:26 am

दलाई लामा के उत्तराधिकार में चीन के हस्तक्षेप के प्रयासों का यूरोपीय संसद के प्रस्ताव में कड़ा विरोध

8 May at 9:05 am

परम पावन दलाई लामा ने दीर्घायु प्रार्थना में भाग लिया

7 May at 9:10 am

संबंधित पोस्ट

तिब्बत नहीं, जिज़ांग: चीन के मनमाने नामकरण के मतलब क्या है

2 weeks ago

चीन ने हालिया श्वेत पत्र में तिब्बत का नाम ही मिटा दिया

4 weeks ago

तिब्बत में दूरसंचार के लिए प्रताड़ना

1 month ago

तिब्बत में भूकंप: प्राकृतिक नहीं, मानव निर्मित आपदा

4 months ago

कैलाश शिखर के पास चीन नया बॉर्डर गेम खेल रहा!

1 year ago

हमारे बारे में

महत्वपूर्ण मुद्दे
तिब्बत जो मुद्दे सामना कर रहा
मध्य मार्ग दृष्टिकोण
चीन-तिब्बत संवाद

सहयोग
अपील
ब्लू बुक

CTA वर्चुअल टूर

तिब्बत:एक तथ्य
तिब्बत:संक्षिप्त इतिहास
तिब्बतःएक अवलोकन
तिब्बती:राष्ट्रीय ध्वज
तिब्बत राष्ट्र गान(हिन्दी)
तिब्बत:स्वायत्तशासी क्षेत्र
तिब्बत पर चीनी कब्जा:अवलोकन
निर्वासन में तिब्बती समुदाय

केंद्रीय तिब्बती प्रशासन
संविधान
नेतृत्व
न्यायपालिका
विधायिका
कार्यपालिका
चुनाव आयोग
लोक सेवा आयोग
महालेखा परीक्षक
१७ केंद्रीय तिब्बती प्रशासन आधिकारिक छुट्टियां

केंद्रीय तिब्बती विभाग
धार्मीक एवं संस्कृति विभाग
गृह विभाग
वित्त विभाग
शिक्षा विभाग
सुरक्षा विभाग
सूचना एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग
स्वास्थ विभाग

संपर्क
भारत तिब्बत समन्वय केंद्र
एच-10, दूसरी मंजिल
लाजपत नगर – 3
नई दिल्ली – 110024, भारत
दूरभाष: 011 – 29830578, 29840968
ई-मेल: [email protected]

2021 India Tibet Coordination Office • Privacy Policy • Terms of Service