दैनिक जागरण 7 दिसम्बर 2012
वाशिगटन। तिब्बतियों की बढ़ती आत्मदाह की घटनाओं से चिंतित अमेरिका ने चीन को दलाई लामा के साथ बिना शर्त बातचीत करने को कहा है। तिब्बत मुद्दे पर विशेष अमेरिकी समन्वयक मारिया ओटेरो ने बृहस्पतिवार को कहा, हम चीन सरकार से दलाई लामा या उनके प्रतिनिधियों के साथ बिना किसी पूर्व शर्त के बातचीत करने का आह्वान करते हैं।
ओटेरो ने कहा, इन दुखद घटनाओं पर चीनी अधिकारियों ने जिस तरह की प्रतिक्रिया दी है, वह कड़े कदमों के रूप में सामने आई है। मसलन, तिब्बतियों की आवाज दबाने के लिए धार्मिक आजादी, अभिव्यक्ति और सभा करने की स्वतंत्रता पर पाबंदी लगाकर हालात से निपटने की कोशिश हुई। इस तरह के बयान जारी किए गए जिनसे तिब्बती भाषा उनके धर्मगुरु दलाई लामा और आत्मदाह करने वाले शख्स को अपमानित करने की बू आ रही थी। अमेरिकी अधिकारी का मानना है कि ऐसी भाषा के इस्तेमाल से हालात काबू में आने के बजाय और ज्यादा बिगड़ेंगे।
ओटेरो का यह बयान आत्मदाह करने वाले तीन तिब्बतियों के परिजनों के लोकतंत्र, मानवाधिकार एवं श्रम उप सचिव माइकल पोजनर से मुलाकात के बाद आया है। ओटेरो ने कहा कि वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी अपने चीनी समकक्षों के समक्ष तिब्बत नीति और आत्मदाह की घटनाओं का मुद्दा उठाते रहे हैं। ओटेरो ने चीन से उन सभी मुद्दों पर तिब्बतियों को आजादी देने कहा है।