दैनिक जागरण 31 जनवरी 2012
संवाद सूत्र, मैक्लोडगंज : तिब्बतियों के 14वें अध्यात्मिक गुरुपरमपावन दलाई लामा आंख के ऑपरेशन के बाद मंगलवार को मैक्लोडगंज पहुंचे। दलाई लामा की बाई आंख का ऑपरेशन 22 जनवरी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में हुआ था। तिब्बती निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री डॉ. सांग्ये व निर्वासित तिब्बती संसद के अध्यक्ष पेमा शिरिंग सहित केंद्रीय तिब्बती प्रशासन ने उनका गगल हवाई अड्डे पर स्वागत किया।





