पंजाब केसरी, 3 सितंबर, 2016

यदि हम लोग तिब्बत की संस्कृति को नहीं बचा सकते हैं तो भारत की संस्कृति को भी खतरा है। हम जरूरत महसूस करते हैं कि दुनिया में मानवीय प्राकृतिक आपदा आती है तो हम सभी लोग विश्व रक्षा के लिए विचलित होते हैं। उन्होंने कहा कि वह तहेदिल से निर्वासित सरकार के 56वें लोकतंत्र दिवस पर समूचे तिब्बती समुदाय का आभार प्रकट करते हैं। तिब्बत व भारतवर्ष की संस्कृति में कोई अंतर नहीं है।
वहीं तिब्बती लोकतंत्र की वर्षगांठ के मौके पर बौद्धमठ चुंगलाखंग बतौर मुख्यातिथि आए अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान राज्यसभा सांसद मुकुट मेंथी ने कहा कि धर्मगुरु दलाईलामा के आशीर्वाद से मुझे तिब्बत के लोकतंत्र की 56वीं वर्षगांठ में आने का अवसर मिला है। मैं अपनी ओर से तिब्बत व तिब्बत से बाहर रह रहे तिब्बतियों को इस शुभ अवसर पर बधाई देता हूं। उनका कहना है कि तिब्बत के लोगों ने आज तक जिस तरह से अपनी संस्कृति को संजोए रखा है, यह विषय खुद को गौरवान्वित करता है।
Link of news article: http://himachal.punjabkesari.in/kangra/news/mecloadganj-exiled-tibetan-government-56th-democracy-day-511513#gallery3