श्री न्यूज़, 1 जुलाई 2013
धर्मशाला (एसएनएन): तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला से मुलाकात करना चाहते हैं. दलाई लामा के एक सहयोगी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी.
दलाई लामा के सहयोगी ने कहा कि तिब्बती आध्यात्मिक गुरु अपने पुराने मित्र नेल्सन मंडेला के प्रति सम्मान प्रकट करना चाहते हैं. सहयोगी ने कहा कि दलाई लामा अगर दक्षिण अफ्रीका की सरकार को कोई परेशानी ना हो तो दलाई लामा मंडेला से व्यक्तिगत मुलाकात करना चाहते हैं.
सहयोगी ने कहा कि दलाई लामा को मंडेला के परिवार के लोगों से व्यक्तिगत मुलाकात कर खुशी होगी. गौरतलब है कि दलाई लामा ने पिछले हफ्ते नेल्सन मंडेला के गिरते स्वास्थ्य पर चिंता जताई थी. मंडेला फेफड़े में संक्रमण की वजह से पिछले तीन हफ्ते से प्रिटोरिया में हॉस्पिटल में भर्ती हैं.





