
धर्मशाला: सिक्योंग पेनपा त्सेरिंग ने 24 सितंबर 2025 को परम पावन दलाई लामा से विशेष मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान, सिक्योंग पेनपा त्सेरिंग ने परम पावन के प्रति सम्मान व्यक्त किया और 16वें कशाग के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों और उपलब्धियों पर संक्षिप्त जानकारी दी।