धर्मशाला। दलाई लामा से अपनी मुलाकात को याद करते हुए योग गुरू बाबा रामदेव ने गुरूवार को कहा कि दलाई लामा केवल तिब्बत या तिब्बतियों से संबंधित नहीं है वह पूरे विश्व के हैं। रामदेव यहां योग शिविर आयोजित करने पहुंचे थे। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम के करीब पुहंचे उनके दो दिवसीय शिविर में करीब 10,000 तिब्बती भिक्षुओं, भिक्षुणियों और स्कूली छात्रों ने इस शिविर में हिस्सा लिया। तिब्बत की निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री सामधोंग रिनपोचे ने भी इस शिविर में हिस्सा लिया। अपने भाषण में रिनपोचे ने योग को पुनर्जीवित करने में रामदेव के योगदान की सराहना की। योग सत्र के बाद रामदेव ने केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के धार्मिक एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा आयोजित एक समारोह में तिब्बतियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “”मुझे बहुत खुशी होती यदि पवित्र दलाई लामा यहां हमारे साथ उपस्थित होते लेकिन हम उनकी आध्यात्मिक उपस्थिति यहां महसूस कर सकते हैं।”” दलाई लामा फिलहाल अमेरिका की यात्रा पर हैं। रामदेव से मुलाकात के दौरान दलाई लामा उनकी दाढ़ी खींचकर खुशी प्रकट करते हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने एक बार अपने ब्लॉग में लिखा था, “”मैं आश्चर्य चकित रह गया जब मैनें एक आयोजन में उन्हें देखा (दलाई लामा और रामदेव को)। दलाई लामा ने पहले उन्हें साधारण तरीके से बधाई दी और फिर पूरी ताकत से उनकी दाढ़ी खींच दी। रामदेव हंसे और कहा यह उनके मिलने का तरीका है। वह हमेशा ऎसा ही करते हैं जब वे मुझसे मिलते हैं।””
[शुक्रवार, 15 अक्तूबर, 2010 | स्रोत : खास खबर]
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट