न्यूज़ TRACK, 26 जनवरी 2015

यहां केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के कार्यालय में उन्होंने एक समारोह के दौरान भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तिब्बती प्रशासन का कार्यालय हिमाचल प्रदेश में है। इसे किसी भी देश द्वारा मान्यता नहीं दी गई है। भारत में तिब्बत के एक लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। सांगेय ने बीते 50 वर्षो से तिब्बत समुदाय को शरण देने के लिए भारत सरकार व भारतवासियों को धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि भारत और तिब्बत के बीच पुराने और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। दूसरी ओर चीन की दमनकारी नीतियों के चलते बड़ी संख्या में तिब्बतियों ने भारत में आकर शरण ली और अपना कारोबार किया।तिब्ब्त चीन से मुक्ति के लिए आज भी संघर्ष कर रहा है और वह भारत को अपना अच्छा मित्र मानता है।
Link of news: http://www.newstracklive.com/HI/NewsDesc.aspx?category=World&news=HN2ADCE3D63488D34067396B43E9115B470A34