
तूतिंग: 6 जुलाई 2025 को अरुणाचल प्रदेश के तूतिंग में तिब्बती समुदाय ने जंगचुप दरग्येलिंग मठ में परम पावन 14वें दलाई लामा का 90वां जन्मदिन मनाया।
इस कार्यक्रम में करीब 20 विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। तूतिंग सेटलमेंट ऑफिसर चेमी दोरजी ने सभा को संबोधित किया और काशाग तथा निर्वासित तिब्बती संसद के आधिकारिक बयान पढ़े। समारोह के हिस्से के रूप में, प्रत्येक अतिथि को परम पावन दलाई लामा की पुस्तक वॉयस फॉर द वॉयसलेस भेंट की गई।
– रिपोर्ट टीएसओ, तूतिंग द्वारा दर्ज की गई