
धर्मशाला: सितंबर माह में केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) के स्वास्थ्य विभाग द्वारा उत्तरी क्षेत्र के तिब्बती स्कूलों में कक्षा सात की छात्राओं के लिए एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस पहल का उद्देश्य किशोरियों को गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर और एचपीवी संक्रमण से संबंधित जोखिमों से प्रारंभिक सुरक्षा प्रदान करना है।
यह टीकाकरण अभियान निम्नलिखित स्कूलों में आयोजित किया गया: हरबर्टपुर, धोलांजी और शिमला के संभोता तिब्बती स्कूल; धर्मशाला स्थित पेटोएन स्कूल; धर्मशाला, गोपालपुर, सेलाकुई, चौंतरा और सुजा के तिब्बती चिल्ड्रेन्स विलेज (टीसीवी) स्कूल; मसूरी, राजपुर, गोहरी माफ़ी और डेक्यिलिंग के तिब्बती होम्स फ़ाउंडेशन स्कूल; तथा देहरादून का न्गोएंगा स्पेशल स्कूल।
तिब्बत फंड द्वारा समर्थित तिब्बती आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक लचीलापन (TESC) कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 142 पात्र छात्राओं को एचपीवी के विरुद्ध सफलतापूर्वक टीका लगाया गया।
– रिपोर्ट प्रस्तुतकर्ता: स्वास्थ्य विभाग, केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए)