
भंडारा: नॉर्गेयलिंग तिब्बती सेटलमेंट ऑफिस ने इंडो-तिब्बत फ्रेंडशिप सोसाइटी, भंडारा चैप्टर के साथ मिलकर 25 अक्टूबर 2025 को करुणा वर्ष के मौके पर परम पावन दलाई लामा के जीवन और उपलब्धियों पर एक पिक्चर एग्जिबिशन का आयोजन किया।
भंडारा के सधम बुद्ध विहार असेंबली हॉल में हुए इस कार्यक्रम में, समारोह में आए खास मेहमानों को परम पावन की हाल ही में आई किताब ‘वॉयस फॉर द वॉयसलेस’ भी भेंट की गई।
-रिपोर्ट नॉर्गेयलिंग तिब्बती सेटलमेंट ऑफिस, CTA द्वारा फाइल की गई












