अमर उजाला, 15 नवंबर, 2011
जम्मू। बौद्ध गुरू दलाईलामा के बुधवार को दौरे को लेकर अखनूर कस्बे और अंबारां में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दलाईलामा के निजी सुरक्षा सचिव तनेजा कक्कड़ सोमवार को अखनूर पहुंच गए। जबकि धर्मशाला से भी उनके सुरक्षाकर्मियों की एक टुकड़ी एडवांस मे पहुंच गई है। जम्मू पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया गया। गौरतलब है बौद्घ धर्म गुरु बुधवार को अखनूर में ऐतिहासिक अंबारा क्षेत्र में आ रहे हैँ। क्षेत्र में उत्खनन के दौैरान बुद्ध धर्म से जुड़ी चीजों के मिलने बाद सांसद मदन लाल शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री शाम लाल शर्मा ने उन्हें न्योता दिया था।
सुरक्षा सचिव ने मौके पर जाकर पूरे क्षेत्र का दौरा किया। हालांकि उनके साथ सुरक्षा कमांडों भी होंगे, लेकिन क्षेत्र में पहले से सुरक्षा चाक चौबंद करने के कारण एक टीम पहले ही जम्मू पहुंच गई। तीन इनोवा गाड़ियों में टीम दोपहर बाद अखनूर में पहुंची। मंगलवार सुबह से ही टीम पूरे क्षेत्र में तैनात हो जाएगी और सुरक्षा जांच करेगी। उनके ठहरने के क्षेत्र की भी जांच की गई। सचिव के साथ एएसपी रुरल राजेश शर्मा ने भी दौरा किया। सुरक्षा के लिए आसपास क्षेत्र में जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान भी तैनात किए जाएंगे।
जिला पुलिस लाइन से बुधवार सुबह दो कंपनियां रवाना हो जाएंगी। सुरक्षा किस तरीके से होगी और कहां पर जवान तैनात होंगे। इसका फैसला निजी सुरक्षा के सचिव करेंगे। सुरक्षा की पूरी रणनीति तैयार कर ली गई है। अंबारां क्षेत्र अखनूर कस्बे से मात्र पांच किमी की दूरी है। दलाईलामा इसके बाद अखनूर में भी जाएंगे। वहां की सुुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया।