पत्रिका, 25 नवंबर 2011
दयावती मोदी फाउंडेशन ने वर्ष 2011 का कला, संस्कृति और शिक्षा क्षेत्र का दयावती मोदी पुरस्कार दलाई लामा को प्रदान करने की घोषणा की है। यह पुरस्कार उन्हें सार्वभौमिक शांति, सहिष्णुता और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने में उनके आजीवन योगदान के लिए दिया गया है।
ज्ञातव्य है कि दलाई लामा को शांति, अहिंसा, अंतर-धार्मिक सौहाद्र को बढ़ावा देने तथा तिब्बत मसले के शांतिपूर्ण समाधान की तलाश के प्रयास के लिए 1989 में नोबेल शांति पुरस्कार, 2007 में अमरीकी कांग्रेस द्वारा स्वर्ण पदक के अलावा दुनियाभर के सैकड़ों अन्य पुरस्कारों, मानद डॉक्टरेट आदि से सम्मानित किया जा चुका है। दलाई लामा अब तक 100 से अधिक पुस्तकें लिख चुके हैं।
दयावती मोदी पुरस्कार के अन्तर्गत दलाई लामा को आगामी 2 दिसम्बर 2011 को श्रीसत्य सांई सभागार लोधी रोड दिल्ली में आयोजित समारोह में 2 लाख 51 हजार रूपए नकद, एक रजत शील्ड और एक प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।