दैनिक भास्कर
शिमला 20 दिसम्बर, 2011: तिब्बतियों के तिब्बत से निर्वासित होने के 50 वर्ष पूरे होने पर भारत तिब्बत सहयोग मंच प्रदेश के
ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाने जा रहा है। मंच की उत्तरी विभाग महिला
संयोजक सिम्मी ग्रेवाल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि मंच का मानना है कि तिब्बत के मामले को
सरकारें जल्द सुलझाएं ताकि भारत में शरणार्थी बनकर आए लोगों को अपने देश जाने का मौका
मिले। इसके अलावा मंच अभियान के दौरान लोगों को चीन से खतरे के प्रति भी जागरूक रहने की
अपील करेगा। उन्होंने कहा कि ठियोग से आभियान की शुरुआत की जा रही है और यह पूरे प्रदेश
और देश के अन्य भागों में भी चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ठियोग भारत तिब्बत सड़क पर स्थित है, इसीलिए इस स्थान को अभियान के
शुभारंभ के लिए चुना गया है। अभियान के तहत ठियोग की सभी 50 पंचायती में लोगों को
जागरुक करने का काम किया जाएगा। इसके तहत लोगों को चीन से चौकन्ना रहने और तिब्बत के
निर्वासित लोगों को सक्रिय करने पर बल दिया जाएंगा।