27 जनवरी 2012
चीन के अशांत सिचुआन प्रांत में पुलिस ने गोली मारकर एक और तिब्बती की हत्या कर दी जिसके साथ ही इस सप्ताह घातक संघर्ष में कम से कम तीन लोगों की जान चली गई।
अमेरिका स्थित इंटरनेशनल कैम्पेन फार तिब्बत एवं भारत स्थित टीसीएचआरडी नामक मानवाधिकार संगठनों ने आज बताया कि सिचुआन के रंगतांग में भीड़ पर पुलिस की गोलीबारी में 20 वर्षीय उरगेन की मौत हो गई। यह भीड़ पुलिस को एक और व्यक्ति को हिरासत में लेने से रोकने के प्रयास में जुटी थी।
पश्चिमी सिचुआन में इस सप्ताह यह तीसरा घातक संघर्ष है। इस क्षेत्र में तिब्बतियों की अच्छी खासी आबादी है और उनमें से अधिकतर ने दमन की शिकायत की है।
सोमवार और मंगलवार को इसी प्रांत के लुहुओ और सेडा में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में कम से कम दो व्यक्तियों की मौत हो गयी थी।