दैनिक जागरण, 6 फरवरी 2012
बीजिंग। तिब्बत की आजादी के लिए एक और तिब्बती ने अपनी जान दे दी है। लंदन स्थित ‘फ्री तिब्बत’ और अमेरिका की ‘रेडियो फ्री एशिया’ के अनुसार, शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिमी प्रांत सिचुआन के गांव फुहू में तीन तिब्बतियों ने आजादी के लिए नारेबाजी करते हुए खुद को आग के हवाले कर दिया। इसमें एक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
निर्वासित तिब्बती समूह ‘फ्री तिब्बत’ का कहना है कि तिब्बत पर चीन के नियंत्रण और कम्युनिस्ट शासन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ अब तक 19 तिब्बतियों ने आत्मदाह कर अपनी जान कुर्बान कर दी है। रेडियो फ्री एशिया के अनुसार, फुहू गांव में आत्मदाह करने से पूर्व प्रदर्शनकारियों ने तिब्बत की आजादी और दलाई लामा की वापसी के नारे लगाए। ध्यान रहे कि फुहू गांव में स्थानीय पुलिस ने प्रदर्शनकारी तिब्बतियों पर 24 जनवरी को फायरिंग की थी, जिसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी। तिब्बती आंदोलन का नया गढ़ बन रहे फुहू गांव सिचुआन प्रांत के सेडा जिले में पड़ता है। पश्चिमी सिचुआन इलाके में फोन सेवा ठप होने से स्वतंत्र तौर पर इस घटना की पुष्टि नहीं हो पाई है।