दैनिक भास्कर, 29 जुलाई 2013

इस अवसर पर यह भी स्पष्ट हो गया कि आमिर खान को क्यों मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। आमिर ने आध्यात्मिक और सैद्धांतिक मूल्यों पर न केवल दोनों दिग्गजों से प्रश्न किए बल्कि ऐसे मुश्किल लेकिन महत्वपूर्ण माने जाने वाले विषय पर गहन चर्चा भी की।
इस दौरान कई हंसी के फुव्वारे फूटे। आमिर खान ने दादा जेपी वासवानी से कई सवाल पूछे जिसमें से कुछ हलके-फुलके भी थे, दादा ने भी बडे। ही प्यारे अंदाज में ऐसे जवाब दिए कि मिशन का पूरा भवन तालियों और हंसी से गूंज उठा।
