
धर्मशाला। निर्वासित तिब्बत सरकार की मंत्रिपरिषद (कशाग) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता डॉ. इंद्रेश कुमार और आरएसएस नेता एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व महासचिव डॉ. रामलाल के सम्मान में विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया।
इस अवसर पर न्यिंग्मा संप्रदाय के नामखाई न्यिंग्पो रिनपोछे और शाक्य संप्रदाय के अविकृत वज्र रिनपोछे सहित कई प्रतिष्ठित बौद्ध लामाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर निर्वासित तिब्बती संसद के स्पीकर खेन्पो सोनम तेनफेल, सिक्योंग पेन्पा शेरिंग, डिप्टी स्पीकर डोल्मा शेरिंग तेखांग, सुरक्षा मंत्री डोल्मा ग्यारी और कैबिनेट सचिव शेग्याल चुक्या द्रन्यी भी उपस्थित थे।
परम पावन महान 14वें दलाई लामा के 90वें जन्मदिन पर मनाए जा रहे ‘करुणा वर्ष’ समारोह के तहत कशाग ने यहां उपस्थित प्रत्येक गणमान्य हस्ती को उनकी उपस्थिति और समर्थन के सम्मान में एक विशेष घोटन स्मृति चिन्ह भेंट किया।