नागपुर । तिब्बतके बौद्घ मठों पर चीनी सेना हजाने की मॉग को लेकर रीजनल तिबेटियन यूथ कॉग्रेस एंव भारत तिब्बत मैत्री संघ के संयुक्त तत्वधान में इंदोरा चौक बै.राजाभाउ खोब्रागडे की प्रतिमा के पास 24 घटे की सामूहिक भूख हडताल किया गया। इस आंदोलन का मधुकर वासनिक एंव सुलेखा कुंभारे ने अपना समर्थन दिया। चीन सरकार द्वारा तिब्बत में मानवाधिकार का हनन हो रहा है। उसके विरोध में सहयोग भी देने की बात कहीं। चीन द्वारा तिब्बत पर हुए अवैध कब्जे एंव बर्बरतापूर्ण व्यवहार के विरोध में 2006 में आंदोलन हुआ था। उसकी तीसरी वर्षगॉठ के उपलक्ष्य में यह हडताल रखी गई थी।
इस अनशन को अध्यक्ष लोबसंग तेनबा , संदेश मेश्राम ,भारत तिब्बत मैत्री संघ, कुछोक ओशर , फुसोक सोनम , राजेशमानवटकर , यशवंत तेलंग , हेमराज टेंभुर्णे, सुरेश पाटिल , अनिल हिरेखन औऱ सुनंदा खैरकर ने भेंट दी।
भूख हडताल के समापन अवसर पर मंत्री डॉ नितिन राउत द्वारा भंते लोबसंग तेम्बा तथा अनशनकर्ताओं को जूस पिलाकर गया। इस अवसर पर विनोद रामटेके , विशाल मेश्राम, सोमु शोंडे , अशोक मस्के , कवि लोणारे ,सतिश उके ,लक्ष्मीकांत पाटील आदि उपस्थित थे।
कीर्ति बौद्ध मठ से चीनी सेना हटाएं।
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट





