पंजाब केसरी, 17 मई, 2016

डॉ. डी.के. पाल ने बताया कि दलाई लामा ने भारत में रहकर हमेशा तिब्बत की आजादी की लड़ाई लड़ी। उन्होंने बताया कि दलाई लामा का मानना है कि तिब्बत की आजादी भारत के हित में है। महात्मा गांधी के विचारों से अति प्रभावित दलाई लामा लगातार भारत में रहकर तिब्बत के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं। डॉ. डी.के..पाल का कहना है कि दलाई लामा भारत को गुरु और तिब्बत को चेला मानते आए हैं। वह दुनिया में शांति और सद्भाव फैलाने की मुहिम भारत में रहकर चला रहे हैं। दलाई लामा चीन की विस्तारवादी नीति की दुनिया के सभी मंचों से निंदा कर चुके हैं। जबकि दलाई लामा तिब्बत के प्रति शांति प्रयासों में भारत के योगदान की सराहना करते हैं। 1959 में चीन ने तिब्बत पर जबरन कब्जा किया तभी से दलाई लामा तिब्बत की आजादी की जंग छेड़े हुए हैं।
केंद्रीय मंत्रियों से मिला संगठन

Link of news article: http://up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/dalai-lama-demanded-bharat-ratna-473769