
मैनांग, नेपाल: मैनांग तिब्बती सेटलमेंट कार्यालय ने 11 और 12 अक्टूबर को मैनांग में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर “घोटन स्वास्थ्य शिविर” का आयोजन किया। इस शिविर में पोखरा के मेन-त्से-खांग से आए डॉक्टरों ने स्वास्थ्य जांच की, जिनकी यात्रा संबंधी सभी खर्चों की व्यवस्था सेटलमेंट कार्यालय द्वारा की गई।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान कुल 28 लाभार्थियों — जिनमें तिब्बती और नेपाली दोनों शामिल थे — ने चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया।
— रिपोर्ट साभार: स्वास्थ्य विभाग, केन्द्रीय तिब्बती प्रशासन (CTA)