भाषा
བོད་ཡིག中文English
  • मुख पृष्ठ
  • समाचार
    • वर्तमान तिब्बत
    • तिब्बत समर्थक
    • लेख व विचार
    • कला-संस्कृति
    • विविधा
  • हमारे बारे में
  • तिब्बत एक तथ्य
    • तिब्बत:संक्षिप्त इतिहास
    • तिब्बतःएक अवलोकन
    • तिब्बती राष्ट्रीय ध्वज
    • तिब्बती राष्ट्र गान (हिन्दी)
    • तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र
    • तिब्बत पर चीनी कब्जा : अवलोकन
    • निर्वासन में तिब्बती समुदाय
  • केंद्रीय तिब्बती प्रशासन
    • संविधान
    • नेतृत्व
    • न्यायपालिका
    • विधायिका
    • कार्यपालिका
    • चुनाव आयोग
    • लोक सेवा आयोग
    • महालेखा परीक्षक
    • १७ केंद्रीय तिब्बती प्रशासन आधिकारिक छुट्टियां
    • CTA वर्चुअल टूर
  • विभाग
    • धर्म एवं सांस्कृति विभाग
    • गृह विभाग
    • वित्त विभाग
    • शिक्षा विभाग
    • सुरक्षा विभाग
    • सूचना एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग
    • स्वास्थ विभाग
  • महत्वपूर्ण मुद्दे
    • तिब्बत जो मुद्दे सामना कर रहा
    • चीन-तिब्बत संवाद
    • मध्य मार्ग दृष्टिकोण
  • वक्तव्य
    • परम पावन दलाई लामा द्वारा
    • कशाग द्वारा
    • निर्वासित संसद द्वारा
    • अन्य
  • मीडिया
    • तस्वीरें
    • विडियो
    • प्रकाशन
    • पत्रिका
    • न्यूज़लेटर
  • तिब्बत समर्थक समूह
    • कोर ग्रुप फॉर तिब्बतन कॉज़ – इंडिया
    • भारत तिब्बत मैत्री संघ
    • भारत तिब्बत सहयोग मंच
    • हिमालयन कमेटी फॉर एक्शन ऑन तिबेट
    • युथ लिब्रेशन फ्रंट फ़ॉर तिबेट
    • हिमालय परिवार
    • नेशनल कैंपेन फॉर फ्री तिबेट सपोर्ट
    • समता सैनिक दल
    • इंडिया तिबेट फ्रेंडशिप एसोसिएशन
    • फ्रेंड्स ऑफ़ तिबेट
    • अंतरष्ट्रिया भारत तिब्बत सहयोग समिति
    • अन्य
  • संपर्क
  • सहयोग
    • अपील
    • ब्लू बुक

तिब्बत पर चीन का दावा गलत, इतिहास को फिर से लिखने का प्रयास: जनरल नरवणे ने तिब्बती मुक्ति साधना का समर्थन किया

August 16, 2023

(दिल्ली में छठे अंतरराष्ट्रीय रंगज़ेन (स्वतंत्रता) सम्मेलन में पूर्व सेना प्रमुख ने चीन को निशाने पर लेते हुए कहा कि दुनिया भर में तिब्बतियों को अपनी मातृभूमि पर लौटने का वैध अधिकार है)

theprint.in

नई दिल्ली। चीन से स्‍वतंत्र होने के लिए तिब्बत की मुक्ति साधना को रेखांकित करते हुए भारत के पूर्व सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (सेवानिवृत्त) ने बुधवार को कहा कि दुनिया भर में तिब्बतियों को अपनी मातृभूमि पर लौटने और अपनी संस्कृति और परंपराओं के साथ जीने का वैध अधिकार है। वह दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (आईआईसी) में छठे अंतरराष्ट्रीय रंगज़ेन (स्वतंत्रता) सम्मेलन में बोल रहे थे। इस अवसर पर निर्वासित तिब्बती संसद के प्रतिनिधि गेशे लहरम्पा बावा लोबसांग पेंडे और प्रसिद्ध उग्‍यूर स्वतंत्रता सेनानी उमित हमित शामिल थे।

जनरल नरवणे ने कहा,तिब्बत में ६० लाख तिब्बती रहते हैं जबकि १,४०,००० निर्वासन में रह रहे हैं। इनमें से १,००,००० भारत में हैं। उन्होंने कहा कि यह संख्‍या शक्ति का असाधारण अज्ञात भंडार है,जिसका दोहन करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा,‘यह वास्तव में ऐतिहासिक तथ्य है कि तिब्बत भारत का पड़ोसी रहा है और है। दोनों देशों के बीच सीमा खुली और शांतिपूर्ण थी। इससे न केवल व्यापार और लोगों की मुक्त आवाजाही की सुविधा मिलती थी, बल्कि मानव सभ्यता के बेहतरीन विचारों का प्रवाह भी होता था।‘

पूर्व सेना प्रमुख ने कहा कि सैद्धांतिक पंचशील समझौते की एक धारा एक-दूसरे के आतंरिक मामलों में हस्‍तक्षेप नहीं करने को लेकर थी। इस धारा के परिणामस्‍वरूप तिब्बत पर चीनी आक्रमण के समय कुछ न बोलने की अस्पष्ट नीति बन गई थी।बता दें कि पंचशील समझौता १९५४ में भारत और चीन द्वारा हस्ताक्षरित सह-अस्तित्व के पांच सिद्धांतों पर आधारित एक संधि थी। उन्‍होंने कहा कि चीन ने दशकों से तिब्बत पर पूरी तरह से कब्ज़ा कर रखा है और क्षेत्रीय और प्रशासनिक परिवर्तन किए हैं जो तिब्बतियों की पहचान और संस्कृति को बदल देनेवाले हैं।

जनरल नरवणे ने आगे कहा कि चीन द्वारा जारी ताजा श्वेत-पत्र में दावा किया गया है कि तिब्बत प्राचीन काल सेयानी सातवीं शताब्दी से चीन का हिस्सा रहा है, जो अपने आप में ‘गलत है और इतिहास को फिर से लिखने का प्रयास’ है।

उन्होंने तिब्बती मुद्दे की मदद करने के लिए‘ऊर्ध्वाधर एकीकरण‘ और ‘क्षैतिज विस्तार‘ के दो तरफा दृष्टिकोण को अपनाने का सुझाव दिया। ‘ऊर्ध्वाधर एकीकरण‘ दृष्टिकोण को समझाते हुए उन्होंने कहा कि इसमें विचारकों और थिंक टैंकों को शामिल करके संयुक्त राष्ट्र सहित कई प्लेटफार्मों के माध्यम से विश्व स्तर पर तिब्‍बत मुद्दे को उठाया जाना चाहिए।

उन्होंने ‘क्षैतिज विस्तार‘ को समझाते हुए कहा कि इसके तहत आंदोलन की गति को बनाए रखने के लिए दुनिया भर के लोगों को एकजुट किया जाएगा। इस दृष्टिकोण को दुनिया भर में सामूहिक आवाज़ बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि रंगज़ेन आंदोलन गतिशील और प्रभावशाली बना रहे।

व्याख्यान के दौरान उन्होंने कई बार चीन को आड़े हाथों लिया। उन्‍होंने चीन के दृष्टिकोण की तुलना भारत से करते हुए कहा, ‘भले ही चीन की ताकत बढ़ गई है, लेकिन इसी ताकत में उसकी कमजोरियां छिपी हुई हैं। चीन दबाव और भय को आधार बनाकर काम करता है जबकि भारत सहयोग और विश्वास बनाने के साथ काम करता है।‘

उन्होंने कहा कि चीन की बदमगजी तिब्बत, ताइवान, झिंझि‍यांग और यहां तक कि मंगोलिया तकपर चल रही है। चीन की ग्रे जोन कार्रवाइयों को पहचानना भी जरूरी है। इसके तहत चीन अपनी साइबर ताकतऔर सूचना प्रसारित करने की क्षमताओं का लाभ उठाकर अपने अनकूल के ऐतिहासिक संदर्भों को प्रसारित करता है, नक्‍शे में हेरफेर करता है और अपनी कपटपूर्ण चालों को कानूनी जामा पहनाता है। इसे कई बार सक्रिय रूप से किया जाता है तो कई बार गुपचुप तरीके  का सहारा लिया जाता है। 

इसलिए उन्‍होंने कहा कि अब ‘हिन्‍द- प्रशांत संरचना का एक नया आकार विकसित करने की जरूरत‘ है।

चीन द्वारा विवादित क्षेत्रों में गांवों को बसाने के बारे में बोलते हुए जनरल नरवणे ने कहा कि विवादित क्षेत्रों में ‘ज़ियाओकांग‘ (मध्यम रूप से समृद्ध) गांवों का निर्माण, भूमि-सीमा कानून की घोषणा और क्षेत्र के देशों का जबरदस्ती शोषणइस बात को रेखांकित करता है कि इस मुद्दे को लेकर गहन जांच और मजबूत प्रतिक्रिया की तात्कालिक आवश्‍यकता आन पड़ी है।

उन्होंने सुझाव दिया कि चीन की इन कार्रवाइयों का ‘प्रभावी ढंग से मुकाबला करने’ के लिए राजनयिक, कानूनी और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों को शामिल करते हुए एक समन्वित दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि चीन के आधिपत्य को नियंत्रित करने के लिए हांगकांग और ताइवान के वित्तीय केंद्रों सहित दक्षिण एशियाई देशों को ध्यान में रखते हुए एक नई हिन्‍द-प्रशांत संरचना को आकार देने की आवश्यकता है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रमुख शक्तियां आज चीन का मुकाबला करने के लिए इच्छुक दिखाई देती हैं।जबकि अमेरिका-चीन के बीच प्रतिस्पर्धा हर गुजरते दिन के साथ तेज होती जा रही है। भारत आज वैश्विक मंच पर एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के तौर पर उभरा है और चीन द्वारा एकतरफा रूप से ‘यथास्थिति’ को बदलने के प्रयासों का दृढ़ता से विरोध करने की स्थिति में है। उन्‍होंने कहा कि गलवान घटना के बादभारत ने सीमा पर बुनियादी ढांचे को विकसित करने के प्रयासों को तेज कर दिया है और चीन के किसी भी नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए अपनी सेना को नए सिरे से तैयार कर लिया है।

जनरल नरवणे ने कहा कि२००८ में बीजिंग ओलंपिक से पहले हुए विरोध-प्रदर्शनों ने तिब्बत में समृद्धि और स्वतंत्रता की झूठी छवि पेश करने के चीनी दुष्‍प्रचार को उजागर कर दिया। इससे तिब्बतियों का साहस और दृढ़ संकल्प उजागर हुआ जो तिब्बत के लोगों की छिपी हुई शक्ति का संकेत है।‘

उन्होंने कहा कि विकास का चीनी मॉडल का प्रचार बेनकाब हो गया है और उसके दमन की असलियत सामने आ गई है। इन विरोध-प्रदर्शनों ने दुनिया को बताया कि तिब्बत दशकों के चीनी दमन के बावजूद तिब्‍बत मुद्दा जीवित है। पूर्व सेना प्रमुख ने तिब्बत को पारिस्थितिक बफर भी कहा क्योंकि यह पारिस्थितिक सुरक्षा से संबंधित है।


विशेष पोस्ट

स्वर्गीय हंगकर रिनपोछे की माता का लंबी बीमारी और दुःख के बाद निधन हो गया।

13 May at 10:44 am

सिक्योंग पेनपा त्सेरिंग ने जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ को हार्दिक बधाई दी।

9 May at 11:40 am

परम पावन 14वें दलाई लामा ने परम पावन पोप लियो XIV को हार्दिक शुभकामनाएं दीं

9 May at 10:26 am

दलाई लामा के उत्तराधिकार में चीन के हस्तक्षेप के प्रयासों का यूरोपीय संसद के प्रस्ताव में कड़ा विरोध

8 May at 9:05 am

परम पावन दलाई लामा ने दीर्घायु प्रार्थना में भाग लिया

7 May at 9:10 am

संबंधित पोस्ट

स्वर्गीय हंगकर रिनपोछे की माता का लंबी बीमारी और दुःख के बाद निधन हो गया।

1 week ago

सिक्योंग पेनपा त्सेरिंग ने जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ को हार्दिक बधाई दी।

2 weeks ago

परम पावन 14वें दलाई लामा ने परम पावन पोप लियो XIV को हार्दिक शुभकामनाएं दीं

2 weeks ago

दलाई लामा के उत्तराधिकार में चीन के हस्तक्षेप के प्रयासों का यूरोपीय संसद के प्रस्ताव में कड़ा विरोध

2 weeks ago

परम पावन दलाई लामा ने दीर्घायु प्रार्थना में भाग लिया

2 weeks ago

हमारे बारे में

महत्वपूर्ण मुद्दे
तिब्बत जो मुद्दे सामना कर रहा
मध्य मार्ग दृष्टिकोण
चीन-तिब्बत संवाद

सहयोग
अपील
ब्लू बुक

CTA वर्चुअल टूर

तिब्बत:एक तथ्य
तिब्बत:संक्षिप्त इतिहास
तिब्बतःएक अवलोकन
तिब्बती:राष्ट्रीय ध्वज
तिब्बत राष्ट्र गान(हिन्दी)
तिब्बत:स्वायत्तशासी क्षेत्र
तिब्बत पर चीनी कब्जा:अवलोकन
निर्वासन में तिब्बती समुदाय

केंद्रीय तिब्बती प्रशासन
संविधान
नेतृत्व
न्यायपालिका
विधायिका
कार्यपालिका
चुनाव आयोग
लोक सेवा आयोग
महालेखा परीक्षक
१७ केंद्रीय तिब्बती प्रशासन आधिकारिक छुट्टियां

केंद्रीय तिब्बती विभाग
धार्मीक एवं संस्कृति विभाग
गृह विभाग
वित्त विभाग
शिक्षा विभाग
सुरक्षा विभाग
सूचना एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग
स्वास्थ विभाग

संपर्क
भारत तिब्बत समन्वय केंद्र
एच-10, दूसरी मंजिल
लाजपत नगर – 3
नई दिल्ली – 110024, भारत
दूरभाष: 011 – 29830578, 29840968
ई-मेल: [email protected]

2021 India Tibet Coordination Office • Privacy Policy • Terms of Service